गिरिडीह: शहर के हरसिंगरायडीह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में 16 अक्टूबर से तीन दिवसीय सीबीएसई जोनल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विधालय के निदेशक ऋषि सलूजा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई बोर्ड के इस 3 दिवसीय जोनल खो- खो प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। बड़े स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर पूरा विधालय प्रबंधन जुटा हुआ है।
सीबीएसई द्वारा इतने बड़े प्रतियोगिता की जिम्मेवारी मिलने से विधालय परिवार बेहद खुश भी है। निदेशक ऋषि सलूजा ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह को इस बड़े प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। ऐसे में विद्यालय प्रबंधन प्रतियोगिता के शानदार आयोजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। गौरतलब है कि यह पहला अवसर है जब इतने बड़े लेवल पर होने वाले प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह को मिली है। ऐसे में इसे ख़ास बनाने को लेकर सारी तैयारियां जारी है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन की तैयारियों में प्रिंसिपल सोनी तिवारी समेत पूरा विधालय परिवार लगा हुआ है।