गावां : थाना इलाके के गडगी में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना इलाके के ही काला पत्थर निवासी मो मुमताज के 17 वर्षीय पुत्र मो सैफ अली के रूप में की गई। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। इस दौरान आक्रोश में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर माल्डा पिहरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शीर्यों के अनुसार मो सैफ अली अपनी न्यू बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में पिहरा जा रहा था। इसी दौरान मदनी पब्लिक स्कूल के समीप एक स्कूटी को ओवर टेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर वाहन के पिछले ट्रेलर में टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई व ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा कर पलट गई । सूचना के बाद गावां पुलिस सहित कई जनप्रतिनिधि घटना स्थल पहुंच गए है और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया।
ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ गिरिडीह का लाल, छुट्टी में गिरिडीह आने वाला था घर