देवरी :सड़क दुर्घटना में परीक्षा देने जा रहे 8 वीं कक्षा के छात्र राजेश कुमार दास की मौत हो गई वहीं छात्र सिकंदर दास और रोहित दास भी घायल हो गया।दुर्घटना के बाद आननफानन में तीनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों घायल छात्र का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।घटना देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के महतोटांड़ मुख्य मार्ग स्थित फूर्चवा नदी के पास की है जहां एक बाईक पर सवार होकर तीन छात्र परीक्षा देने संपोषित उच्च विद्यालय सांखो जा रहे थे इसी बीच चकमा खाकर बाईक एक ट्रेक्टर से जा टकराई। जिसमें तीनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया।वहीं मौका पाकर ट्रेक्टर चालक गाड़ी समेत फरार हो गए।
तीनों छात्र देवरी थाना क्षेत्र के पतरवा गांव के रहने वाले है। मृतक राजेश दास पतरवा गांव के सरजू दास का इकलौता पुत्र था ।मृतक छात्र राजेश दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कक्षा 8 वीं का छात्र था। वहीं घायल छात्र प्रकाश दास और कारू दास का पुत्र बताया जा रहा है।इधर घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।