तिसरी : थाना इलाके के चंदौरी में घर के बाहर से एक पिकअप वैन चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। चोरी की इस घटना से वाहन मालिक प्रदीप राम आहत हैं और थाने में लिखित आवेदन देकर पिकअप वैन ढूंढने की मांग की है।
इस बाबत प्रदीप राम ने बताया कि
उनकी सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन JH10BY2483 है. उन्होंने तीन साल पहले ही इस वाहन को खरीदा था. प्रतिदिन की तरह बीती रात भी अपने घर के पास ही गाड़ी खड़ा किया था, लेकिन अहले सुबह 2.30 से 3 बजे के बीच चोर उनके वाहन को चुराकर ले गए हैं। वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।