छठियारी के पार्टी में मछली खाकर एक दर्जन से अधिक लोग बीमार, सदर अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है इलाज
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित गिन्धो गांव में मछली खाने से एक शख्स समेत एक दर्जन से अधिक बच्चों का बीमार हो जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल गंभीर अवस्था में एक शख्स व 8 बच्चों को गिरिडीह सदर अस्पताल व अन्य कुछ बच्चों को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार छठियारी के पार्टी में इन सभी ने मछली को खाया था जबकि कुछ ने मछली को घर लाकर आज सुबह इसे खाया था.जिसके बाद सभी को उल्टियां आने लगी और स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद हो हल्ला होने पर किसी को सदर अस्पताल तो किसी को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में 45 निर्मल साव, 3 वर्षीय गौतम कुमार, 11 वर्षीय शिवम् कुमार, 08 वर्षीय गोविन्द कुमार, 08 वर्षीय आंचल कुमारी, 11 वर्षीय छाया कुमारी, 12 वर्षीय रानी कुमारी, 13 वर्षीय आरती कुमारी शामिल है. घटना से गांव में हडकंप का माहौल है.