जननायक स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा लगाने का मिला आदेश, पिछले दिनों चबूतरा निर्माण कार्य पर लगा था रोक
विधायक की पहल पर व्यवधान को किया गया दूर
गिरिडीह : जननायक स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर ही उनके प्रतिमा का अनावरण होगा। पिछले दिनों प्रशासन द्वारा बगैर अनुमति के चबूतरा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था। जिसके बाद कुशवाहा समाज ने इसपर कड़ा ऐतराज जताया था। वहीं अब सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के पहल प्रशासन के साथ बैठक की गई और यहां प्रतिमा लगाए जाने का आदेश प्रशासन के द्वारा दे दिया गया है।
मछली लूट मामले में थाना प्रभारी और आरक्षी निलंबित, समृद्ध समाचार ने प्रमुखता से दिखाया था ख़बर
बता दें कि रविवार को इसको लेकर चौक पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, स्व रीतलाल प्रसाद वर्मा के पुत्र सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, पूर्व विधायक सह झामुमो नेता जयप्रकाश वर्मा, नगर निगम के कार्यकारी महापौर प्रकाश राम, कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, सतीश केडिया, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण वर्मा, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा समेत राजनीतिक दल व समाज के लोग एकत्रित थे। वहीं प्रशासन की ओर से उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, एसडीओ विशालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी दलबल के साथ मौजूद थे।
इस दौरान सभी की मौजूदगी में पहले से कराए जा रहे निर्माण कार्य के स्थान को थोड़ा सीमित कर प्रतिमा लगाए जाने का आदेश दिया गया। जिसपर सभी ने अपनी सहमति दी। मौके पर उपस्थित सभी ने इसपर खुशी जाहिर की और कहा कि पूर्व के घोषणा के मुताबिक 1 फरवरी को यहां प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।