मधुबन : शिखरजी में सोमवार को जैन श्वेतांबर मुनि सराक रत्न श्री अभिषेक विजयजी महाराज की 41वीं जन्मतिथि और 17वीं दीक्षा तिथि मनाई गई। इस अवसर पर आचार्य श्री महानंद सूरिश्वरजी एवं साध्वी श्री सौम्याप्रज्ञाश्री जी की प्रेरणा से शिखरजी निवासी सोनाली बेन एवं असीम सराक के द्वारा मधुबन स्थित बिरनगड्डा स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, कलम, पेंसिल, बिस्कुट और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सराक दम्पति द्वारा बच्चों को णमोकार मंत्र का पाठ भी पढ़ाया गया।