तिसरी : थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव के कठाराटांड में एक 24 वर्षीय विवाहिता द्वारा अपने मायके में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मृतिका मंसूर अंसारी की पुत्री शबनम परवीन थी.
बताया गया कि मृतका शबनम का विवाह बिरनी थानाक्षे त्र के कपिलो गांव निवासी रियाज अंसारी से 5 वर्ष पूर्व ही हुआ था. तबीयत खराब रहने के कारण 2 वर्षों से वह इलाजरत थी. 15 दिन पहले ही अपने मायके भंडारी के कठाराटांड आई थी. इसी बीच गुरुवार की शाम उसने अचानक घर के पंखे में दुपट्टे से झूलकर जान दे दी. मृतिका के चाचा मंजूर अंसारी का कहना है कि शबनम परवीन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.