गिरिडीह : बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए बुधवार को स्थानीय चैनल सिटी न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर मोहम्मद चांद के द्वारा मोहनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित कर वार्ड नंबर 5 के जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कम्बल वितरण मौके पर बतौर अतिथि गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद व एएसपी हारिश बिन जमां उपस्थित थे. वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक सहाय समेत अन्य कई पत्रकार भी उपस्थित थे. वितरण अवसर पर मंच का संचालन वरीय अधिवक्ता हाजी मिर्जा मुमताज अली ने किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बुके देकर गर्मजोशी के साथ किया गया. इसके बाद अतिथियों के हाथों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान कंबल पाकर लोग बेहद खुश नज़र आए और आयोजक का शुक्रिया अदा किया.
वितरण अवसर पर सेक्रेटरी हाजी कबीर मास्टर,मौलाना अब्दुल रऊफ,सरपरस्त अल्ताफ अंसारी,खजांची अली अख्तर,मो मेराज, नफीस अजहर ,राशिद कयूम , शाहिद कयूम,मिर्जा जफर जलील ,सोनू दिलेर खान समेत कई गणमान्य मौजूद थे. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तनु उस्ताद ,मो शाहरुख खान,मो गोल्डेन,गोरु खान,छोटू खान आदि का सराहनीय योगदान रहा.