तिसरी : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को मनरेगा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता तिसरी प्रमुख राजकुमार यादव ने किया. मौके पर मौजूद मनरेगा गिरिडीह लोकपाल तमन्ना परवीन ने बताया कि तिसरी प्रखंड मुख्यालय में 7 पंचायतों का मनरेगा जनसुनवाई किया गया. जिसमें पूर्व में पंचायत स्तर पर किए गए सारी योजनाओं का अंकेक्षण किया गया.
उन्होंने बताया कि अधूरे कार्यों को पूरा किया गया है. जिसमें काफी रिकवरी भी की गई है. कुछ ऐसे मामले हैं जिन्हें जिला में लाया गया है. जिसके साक्ष्य प्रस्तुत नहीं हो पाए. बाकी सारे कार्यों का निष्पादन सही तरीके से किया गया है.
मौके पर दक्षिण छोर जिला परिषद रामकुमार राउत, उत्तरी भाग जिला परिषद प्रमिला देवी, उप प्रमुख बैजू मरांडी, मुखिया किशोरी साव , पंचायत सेवक राजन कुमार व बीपीओ मौजूद थे.