महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद टिकैत उमराव सिंह व शहीद शेख भिखारी के शहादत दिवस पर घटवार समाज ने की आमसभा
गिरिडीह : जिले के बंदरकुप्पी में घटवार/ घटवाल आदिवासी महासभा द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद टिकैत उमराव सिंह व शहीद शेख भिखारी के 168वां शहादत दिवस पर रैली व आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर देव राय व मंच संचालन जिला सचिव मोहन राय ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप उपस्थित घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के संस्थापक वीर दुर्गा सिंह घटवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की जंग में शहीद टिकट उमराव सिंह व शहीद शेख भिखारी के बलिदान को सिर्फ शहादत दिवस मना कर नहीं बल्कि उनके सपनों को साकार करने पुरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार घटवार/ घटवाल जाति के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
वहीं विशिष्ट अतिथि लाल गोविंद सिंह घटवार ने कहा कि वीर टिकैत उमराव सिंह तथा शेख भिखारी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश की आजादी में दोनों महान शहीदों ने अहम भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में महासभा के भागीरथ सिंह, महिला मोर्चा की सोनिया देवी, सुरेश राय, अनिल राय, राजेंद्र राय, राजू राय, रंजीत राय, खेमन राय, संजय राय, दिलीप राय आदि उपस्थित थे।