
तिसरी : थाना इलाके में रविवार की देर रात हुए सड़क दुर्घटना में भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन की स्थिति गंभीर है। मृतक गावां थाना क्षेत्र के परसौनी का वीरेंद्र रविदास था। जबकि घायल सरस्वती कुमारी है।

विज्ञापन
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन अपने बहन के ससुराल बुटबरिया आए थे। इसके बाद रात के करीब 10 बजे वापस अपने घर परसौनी के लिए निकले। इसी दौरान भुराई में बाइक अनियंत्रित होकर एक गुमटी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तिसरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 6 बहनों के साथ एकलौता था। घटना से परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

