गावां : थाना क्षेत्र के सेरुआ से गायब 06 वर्षीय मासूम ऋषि कुमार की हत्या कर दी गई है। गुरुवार की सुबह उसका शव गावां पेट्रोल पंप के बगल से जाने वाले जंगल में मिला है। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची है। वहीं घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है। परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गौरतलब है कि संध्या अर्घ्य के वक्त से ही बिनोद यादव का 6 वर्षीय मासूम छठ घाट से गायब हो गया था। वहीं परिजन लगातार उसके खोजबीन में जुट पुलिस से सहायता मांग रहे थे। लापता ऋषि को ढूंढने के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया था। जगह जगह पोस्टरबाजी भी की गई थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। आज सुबह जब कुछ महिलाएं जंगल में पत्ता तोड़ने जा रही थी तो शव पर नज़र पड़ी। इसके बाद हो हल्ला हुआ और पुलिस को शव होने की सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं।