
बेंगाबाद : प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपुआडीह के पंचायत भवन सभागार कक्ष में मुखिया मो. शमीम की अध्यक्षता में आगामी 12 अक्टूबर को पंचायत में आयोजित होने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपस में रायशुमारी की गई। मुखिया मो. शमीम ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से मिलजुलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि उक्त कार्यक्रम से पंचायत के आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने अपने संबोधन में पंचायत के लोगों के बीच इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने एवं पंचायत वासियों से अधिकतम संख्या में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने एवं इसका अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
मौके पर मुखिया, उप-मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,वार्ड सदस्य, गणमान्य एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

