तिसरी : प्रखंड शराब माफियाओं के लिए हब बना हुआ है. तिसरी प्रखंड के उज्बे, कुण्डी, बिरनी, खटपोंक आदि कई गांव बिहार के सीमावर्ती इलाकों से सटे हुए हैं. जिसका फायदा उठाकर तस्करों द्वारा इन इलाकों से होते हुए अवैध शराब की खेप बिहार पहुंचाई जाती है. बताया जाता है कि धंधे के संचालन में तिसरी और चंदौरी के धंधेबाज शामिल हैं.
इस बाबत तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में शराब तस्करी सहित अन्य अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा. अवैध कारोबार करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.