सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर एक्शन में नगर निगम, छापेमारी कर 5 क्विंटल प्लास्टिक किया गया जब्त
गिरिडीह : सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिए गिरिडीह नगर निगम एक्शन के मोड में है. शनिवार को उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी के निर्देश पर निगम की टीम ने शहर के गद्दी मोहल्ला में छापेमारी कर एक गोदाम से 5 क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया है. नगर निगम द्वारा की गयी इस कार्रवाई से प्लास्टिक के धंधे में शामिल लोगों के बीच हडकंप मच गया.
इस बाबत छापेमारी दल में शामिल निगम के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर आरपीएम ट्रेडर्स में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का स्टॉक बरामद किया गया है. दुकान संचालक रिशु बरनवाल है. बताया कि पूर्व में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक जब्त किया गया था. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छापेमारी दल में सिटी मैनेजर विशाल सुमन, सुभाष शर्मा, अकाश सिंह , रोहित सिंह समेत अन्य कई निगम कर्मी मौजूद थे.