देवरी : सुखलजोरिया-बेंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित देवरी थाना और नवडीहा ओपी क्षेत्र के सीमा स्थित बिशोरायडीह के पास मंगलवार को एक ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक आशीष बरनवाल की मौत हो गयी. जबकि विष्णुदेव बरनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी और नवडीहा ओपी के प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पिता को इलाज के लिए भिजवाया.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर पिता-पुत्र गिरिडीह से वापस देवरी के चतरो स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.