गिरिडीह : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिला ओलंपिक संघ द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में गुरुवार को शहर में रन फॉर पीस का आयोजन किया गया। मौके पर खेल कूद से जुड़े लोग व शहर के खासोंआम ने रन फॉर पीस में भाग लिया। इस दौरान झंडा मैदान से निकलकर सभी टावर चौक होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंचे।
बताया गया कि शुक्रवार को साइक्लिंग फॉर एन्वायरमेंट फिटनेस का आयोजन होगा। वहीं शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम कर सम्मानित किया जाएगा।
रन फॉर पीस में गिरिडीह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष गुलाम रब्बानी, महासचिव प्रदीप दाराद, रितेश सिन्हा, नुरुल होदा, त्रिभुवन दयाल, नवीन सिन्हा,गिरिडीह ताइक्वांडो संघ के सचिव अमित स्वर्णकार , गिरिडीह वुशु संघ के रोहित राय,पिकल बॉल संघ के रोहित सिन्हा, प्रभात कुमार,अमित गुप्ता,संजीत कुमार,राइफल शूटिंग के सचिव रवि कुमार, विकाश कुमार,आरती,मधु ,चाहत, दीपक सिन्हा, संजीव सिन्हा,मृत्युंजय सिंह, भारत साव,दीपक, प्रिंस राज,निखिल, समीर तांती,सूर्यदीप,राकेश भारती,उदय कुमार आदि उपस्थित थे।