
गावां : खरसान पंचायत के वर्तमान मुखिया रजिया खातुन व पूर्व मुखिया मक्सुद आलम को पंचायत भवन के बगल स्थित एक दिवाल में लिखित कागज चिपकाकर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले को ले पूर्व मुखिया मक्सुद आलम ने गावां थाना में आवेदन देकर जान माल की गुहार लगाई है।पोस्टर में लिखा गया है कि ईक्कीस लाख रूपया खरसान करबला के पास लाकर पहुंचा दो अथवा जान से मार देंगें
ज्ञात हो कि पिछले कार्यकाल में मक्सुद आलम खरसान से मुखिया थे जबकि इस बार उनकी पत्नी रजिया खातुन चुनाव में सफल घोषित की गयी है। मक्सुद आलम ने कहा कि धमकी भरे पत्र से हमारे परिवार के सभी सदस्य डरे सहमे हैं। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

