डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे मास्क और गमछा लपेटे चोरों ने धावा बोला और फिर एटीएम को उखाड़ कर मौके से ले भागे. एटीएम उखाड़ भागे जाने के मामले की भनक जैसे ही पुलिस को लगी फ़ौरन पुलिस सक्रीय हो गई और मशीन को बरामद कर तीन अपराधियों को भी दबोच लिया.
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों अपराधी पड़ोसी बिहार राज्य की राजधानी पटना से है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जानकारी व आगे की कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी धनबाद में चोरी हुआ एटीएम मशीन को गिरिडीह के बगोदर से पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में फिलहाल पुलिस पुरे मामले की अनुसंधान कर रही है.
तिसरी : घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया रोजगार सेवक, ACB की टीम ने की कार्रवाई (देखें वीडियो)