तिसरी : प्रखंड के मांसाडीह ओपी अंतर्गत टिकुलिया में शनिवार की शाम संजय भुला उर्फ कारू भुला नामक एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिती में मौत हो गई।
आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई हो। इस संबंध में मृतक की पत्नी संजुआ देवी ने बताया कि पति गांव में ही एक व्यक्ति के यहां शराब का सेवन किया था। इसके बाद घर आने के क्रम में तबीयत खराब लगने पर पास के ही एक व्यक्ति के घर के बाहर पड़े खाट पर सो गया। जब उसने घर चलने के लिए बोला तो वो घर नहीं जा सका। जिसके बाद वो घर लौट गई। इसके बाद कुछ ही देर में मौत की खबर उनके परिजनों को मिली।
घटना के संबंध में पुलिस से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, परन्तु संपर्क नहीं हो पाया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मृतक संजय को मृगी की बीमारी होने की भी बात कही जा रही है।
अब मौत शराब से हुई या अन्य किसी कारण से यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं घटना के बाद से अवैध शराब विक्रेता के फरार होने की सूचना है।
https://www.facebook.com/adminsamridhnews/videos/552981236361541/