गावां : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को योजनाओं में गति लाने को लेकर बीडीओ महेंद्र रविदास के अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, मनरेगा व 15 वें वित्त से संबंधित योजनओं की समीक्षा की गई। वहीं लाभुकों के लंबित आवेदनों पर शीघ्र ही पहल करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में 2021-22 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्धारित कार्य को दो से तीन दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में मजदूर बजट को पूरा करने का सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही कनीय व सहायक अभियंता को पेंडिंग एमबी को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है। मौके पर मनरेगा बीपीओ दीपक कुमार, बीपीआरओ संजय कुमार, रविन्द्र बरनवाल, बिनोद राय, कृष्णदेव पंडित, राकेश कुमार, मुकेश यादव, नकुल राम समेत दर्जनों प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।