
गिरिडीह : शहर के न्यू बरगंडा में रहने वाले सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार पाठक के पुत्र कौशिक कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। कौशिक के इस सफलता से परिजनों समेत नाते रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।

विज्ञापन
बता दें कि कौशिक ने 113 वां रैंक प्राप्त किया है। जिससे उनका चयन जिला समादेष्टा के पद पर हुआ है। बताया गया कि कौशिक इलेट्रॉनिक इंजीनियर है और इस पद पर रहते हुए उन्होंने इस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व में भी वे मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। लगातार मेहनत और दृढ़ संकल्प के बाद उन्हें यह उपलब्धि मिली है। कौशिक के सफलता पर पारिवारिक लोग आह्लादित हैं। लगातार लोग उन्हें शुभकामना संदेश दे रहे हैं।