बगोदर : गिरिडीह जिले के बगोदर में चुनाव ड्यूटी में गए एक एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत हो गयी है. घटना के बाद तत्काल उसे आनन-फानन में बगोदर सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान दुमका जिले के शिकारीपाड़ा निवासी विजय भारती था.
मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर वह ड्यूटी में बस से बगोदर के तिरला मोड़ स्थित मेक इन इंडिया स्कूल में बने क्लस्टर के पास पहुंचा था. इसी दौरान उसके सिर पर गोली लगी. अब गोली कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक साफ़ सफाई के दौरान ट्रिगर दबने की जानकारी मिल रही है. वहीं खुद से गोली चलाकर आत्महत्या किये जाने की बात भी कही जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नौशाद आलम मौके पर पहुँचे. वहीं कुछ ही देर में एसपी अमित रेणु भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वास्तविकता में क्या कुछ हुआ है वो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. फिलहाल वरीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.