शांतिपूर्ण मतदान को लेकर तैयारियां पूरी, भेजे गये मतदान कर्मी
गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. बता दें कि तीसरे चरण में धनवार प्रखण्ड अन्तर्गत 37 पंचायतों के 504 मतदान केन्द्र, बिरनी प्रखण्ड अन्तर्गत 28 पंचायतों के 339 मतदान केन्द्र के अलावा सरिया प्रखण्ड अन्तर्गत 21 पंचायतों के 258 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे. तीनों प्रखंडों में 86 मुखिया पद, 110 पंचायत समिति पद, 11 जिला परिषद पद एवं 1101 वार्ड सदस्य का पद है. जिसके चुनाव को लेकर मतदान किया जायेगा.
सभी प्रखंडों में पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर जोनल दंडाधिकारियों एवं जोनल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान के सफल संचालन को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. भारी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सोमवार को गिरिडीह कॉलेज स्थित डिस्पेच सेंटर से मतदान को लेकर कर्मियों को भेजा गया.
गौरतलब है कि धनवार प्रखंड के 504 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 77 हजार 761 मतदाता हैं, वहीं बिरनी प्रखंड के 339 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 21 हजार 666 मतदाता एवं सरिया प्रखंड के 258 मतदान केंद्रों पर 90 हजार 573 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.