तिसरी : रविवार को तिसरी -गांवा मुख्य सड़क पर केवटाटांड सड़क के किनारे जमुनियाटांड़ में अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन पलट गया। जिसमें चालक को हल्की चोट आई है।
वाहन के पीछे बाइक से आ रहे उन्ही के लोग घटनास्थल से चालक को इलाज हेतु अस्पताल ले गये।
जानकारी के अनुसार महिंद्रा का चार पहिया गांवा की ओर जा रहा था। तभी केवटाटांड के पास ब्रेक फेल होने से दाहिने तरफ से जमुनियटांड के गड्ढे में जा पलटा । हालांकि इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया केवल चोट आई।इधर सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को ट्रैक्टर के सहारे निकाल कर थाना ले आई ।
रिपोर्ट – चन्दन भारती