तिसरी: थाना क्षैत्र अंतर्गत नारायणा पुल के समीप शनिवार की शाम बाइक के धक्के से दो युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पालमो के मनोज कुमार और रूपेश कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ पालमो की तरफ पैदल आ रहे थे। तभी नारायणा पुल के समीप पीछे से एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमे रूपेश कुमार पिता बासदेव शर्मा का पैर टूट गया और मनोज कुमार को सिर में चोट लगी है। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जिसका इलाज डॉ नटराजन और सवास्थ्यकर्मी चंदन ने किया। वहीं रूपेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट – चन्दन भारती