तिसरी: प्रखंड अंतर्गत बरईपाट में शनिवार को बरगद के पेड़ से गिरने से एक बच्ची चोटिल हो गईl
जानकारी के अनुसार बरईपाट की नौ वर्षीय छोटी कुमारी पिता पूरण मरांडी बरगद का फल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी, संतुलन बिगड़ने से बच्ची पेड़ से गीर गई l
जिसके बाद परिजनों ने छोटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी लाया l जहाँ डॉ. जैनेन्द्र ने बच्ची का इलाज किया l डॉक्टर जैनेन्द्र ने बताया कि बच्ची को हल्की चोट है, स्तिथि अभी सामान्य है l
रिपोर्ट – चन्दन भारती