तिसरी : सोमवार की रात तिसरी-गावां मुख्य मार्ग पर बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। घटना में युवक के पैर और बाइक चालक के चेहरे, हाथ व पैर में चोट आई है।
मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलों को राजकीय अस्पताल तिसरी लाया गया। जहां डॉक्टर जैनेन्द्र ने दोनों का इलाज कर बाइक चालक अनिल विश्वकर्मा को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुमगी निवासी अनिल विश्वकर्मा गिरिडीह से वापस गुमगी जा रहे थे। इसी क्रम में केवटाटांड़ के पास अज्ञात ट्रक के चकमे से असंतुलित हो गए और पैदल जा रहे युवक केंवटाटांड़ निवासी अमोल हेम्ब्रोम को टक्कर मार दी ।