कार ड्राइवर का मोबाइल और बेटे के सोने का चैन छिनतई का आरोप
गिरिडीह : बेटी के पार्टी में शामिल होने गिरिडीह आए एक परिवार से बीच सड़क में मारपीट और छिनतई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ से एक परिवार बेटी के शादी के बाद प्रीतिभोज में शामिल होने गिरिडीह आया था। इसी क्रम आज परिवार के लोग गिरिडीह कॉलेज के पास ज़मीन देखने कार से गए थे। जमीन देखकर लौटने के क्रम में एक स्कूटी से कार की टक्कर हो गईं। इसके बाद मौके पर मामला को शांत करवा दिया गया। इसके बाद लोग उतर कर कार डैमेज को देख रहे थे।
लेकिन इसी बीच आसपास के दुकानों में मौजूद 6 से 7 की संख्या में लोग आए और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। इस दौरान कार ड्राइवर का मोबाइल और एक महिला के बेटे के गले से सोने का चैन छीन लिया।
मामले की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई। फिलाहल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है।