गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. नामांकन प्रक्रिया के प्रारंभ होते ही प्रत्याशियों ने नामांकन करवाना प्रारंभ कर दिया है. वहीं नामांकन प्रक्रिया को लेकर गिरिडीह सदर प्रखंड में व्यवस्था चाक चौबंद है.
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 5 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया. पर्चा दाखिल करने वालों में सिकदारडीह से जमिला ख़ातून, जीतपुर से दसरथ यादव, मोहनपुर से गायत्री शर्मा, बजटों से मिना वर्मा शामिल है. जिन्होंने एक सेट में पर्चा दाखिल किया. वहीं तेलोडीह के मो सबा अंसारी के द्वारा दो सेट में पर्चा दाखिल किया.
इसी तरह वार्ड सदस्य के पद पर 29 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. बताया गया कि 29 प्रत्याशियों में 12 महिला व 17 पुरूष प्रत्याशी हैं. जिन्होंने पहले दिन अपना नामांकन करवाया.