गिरिडीह : जिले के एसपी अमित रेणु ने अलग- अलग थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।
पत्र के अनुसार पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार को पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया है। वहीं मधुबन थाना प्रभारी डीलसन बिरुआ को पीरटांड़ थाने का इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह पुलिस केंद्र में पदस्थापित मृत्युंजय कुमार सिंह को मधुबन थाने का जिम्मा दिया गया है। जबकि मंसाडीह ओपी प्रभारी रवि प्रकाश पंडित को पुलिस केंद्र में बुलाया गया है। वहीं सन्नी सुप्रभात को मंसाडीह ओपी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल को पुलिस केंद्र गिरिडीह, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी को देवरी थाने का प्रभारी, पचम्बा थाना प्रभारी नितीश कुमार को बगोदर थाने की कमान और सौरभ राज को पचम्बा थाने की जिम्मेवारी दी गई है।