गावां, गिरिडीह : गुरुवार को राष्ट्रीय अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मुस्लिमटोला गावां में विशेष कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस कार्यक्रम के तहत एक साल से लेकर पांच साल तक की आयु के बच्चों को यह दवा खिलाई गई। गुरुवार को यह कार्यक्रम बच्चों के पेट में होने वाली कृमि को खत्म करने के लिए आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी सेविका गुलशन आरा ने बच्चों की पेट में होने वाली क्रीमी से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में भी जानकारी दी। बाद में बच्चों को यह दवा खिलाई गई। मौके पर सहिया नुशरत प्रवीण, तमना प्रवीण समेत कई बच्चे मौजूद थे।