गिरिडीह : अधिवक्ता राजेश कुमार के निधन पर गिरिडीह के अधिवक्ताओं में शोक है. शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार भवन में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत अधिवक्ता राजेश कुमार को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. बताया गया कि बीते 2 मार्च को हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.
शोक सभा में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नू कांत, संयुक्त सचिव दशरथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष उदय शंकर सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष ज्योतिष कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडे, अधिवक्ता शंभू नाथ सहाय, चंदन कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.