गावां : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शाखा इकाई गांवा के बादीडीह मे बुधवार को प्रखण्ड समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में गुरुदेव साहित्य वितरण,स्वावलंबन साहित्य वितरण, दीवाल लेखन, गुरुदेव का टिकट मंगाना एवम स्वर्ण जयंती साहित्य सेट को मंगवाने व घरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
प्रखंड संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि आज समाज में स्वावलंबन की बहुत ही जरुरत है।पुरूषों के साथ माताओं को भी स्वालंबी होकर अपने पैर पर खड़े होने की आवश्यकता है। स्वाललंबी को कौन सताता, आदि के नारे के साथ विचार गोष्ठी का समापन हुआ। इस गोष्ठी का संचालन मीरा देवी ने किया।
मौके पर सुनिल साव,मीरा देवी, अंजू देवी समेत दर्जनों उपस्थित थे।
चित्र परिचयः बैठक में उपस्थित