
गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अटका पूर्वी की मुखिया बचिया देवी के पुत्र ठेकेदार ललन सिंह को गोली मार दी. घटना के बाद तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए रांची रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ललन सिंह एक निर्माणाधीन पीसीसी कार्य को देखने पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी. बताया जाता है कि बाइक पर 3 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस अपराधियों को चिन्ह्हित करने में जुटी हुई है.

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

