हंगामा के दूसरे दिन भी माल्डा में विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में गत रात नाबालिक लड़की के साथ हुए छेड़ छाड़ व हंगामा के दूसरे दिन विधि व्यवस्था का जायजा लेने खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो माल्डा बाजार पहुंचे। माल्डा बाजार में पहुंचकर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात किया साथ ही वर्तमान स्थिति की जानकारी भी लिए। इसके तत्पश्चात गावां थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए आगे भी कैंपिंग करते रहने की बात कहे। साथ ही आम लोगो से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में आ कर कोई गलत कदम ना उठाए। आस पास के क्षेत्रों में भी सभी शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की सहयोग करें।
मौके पर इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार, जिप सदस्य इमरान अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक उदित बेदिया, माल्डा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, नगवां मुखिया प्रतिनिधि मो मिराज सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

विज्ञापन
(इनपुट : गावां से सागर गुप्ता)

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

