कांग्रेस नेता डॉ समीर राज चौधरी के फेसबुक पर किया था गलत कमेंट, हुई कार्रवाई
कांग्रेस नेता डॉ समीर राज चौधरी के फेसबुक पर किया था गलत कमेंट, हुई कार्रवाईपढ़ें पूरी खबर :
Gepostet von Samridh Samachar am Sonntag, 5. April 2020
गिरिडीह : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग के उपाध्यक्ष डॉ. समीर राज चौधरी के फेसबुक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किये जाने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। शिकायत के बाद पुलिस ने गलत कमेंट करने वाले शख्स को थाना बुलाकर माफीनामा बॉन्ड भरवाया। बता दें कि आरोपित शख्स नगर थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह का रहने वाला 42 वर्षीय उमर मुख्तार है। आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद डॉ. समीर राज ने इसके विरुद्ध ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
डॉ. समीर ने त्वरित कार्रवाई के लिए गिरिडीह पुलिस को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि लगातार पुलिस द्वारा अपील किये जाने के बाद भी लोग सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी किये जाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस भी सक्रियता के साथ आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। लगातार पुलिस द्वारा गलत पोस्ट करने वालों को बुलाकर थाने में माफीनामा बॉन्ड के साथ भविष्य में गलती न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है।