इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की सेवाएं मंगलवार की दोपहर से अचानक भारत में ठप हो गईं हैं। यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि दोपहर करीब 12.30 बजे से व्हाट्सएप की सेवाएं ठप हो गई। सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने मिल रही थी। अब नॉर्मल चैट से भी यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं।
व्हाट्सएप की सेवाएं ठप होने को लेकर अब तक 11 हजार से अधिक यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर चुके हैं। स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ ने भी व्हाट्सएप की सेवाएं ठप होने की पुष्टि की है। सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। भारत में यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। लोग परेशान दिख रहे हैं। ख़बर लिखें जाने तक समस्या दूर नहीं हो सकी है। लगभग 1 घंटे से लोग एक दूसरे से फोन पर व्हाट्सअप के नहीं काम करने की चर्चा कर रहे हैं।