
गावां : गावां खेल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। गहमागहमी के माहौल में मैच का उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान जिप सदस्य इमरान अंसारी उपस्थित थे।

विज्ञापन
बताया गया कि दो दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बारह टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उद्घाटन मैच में मंडरो एवं गोदोडीह के बीच खेला गया। जिप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि खेल से मानसिक विकास का बढ़ावा मिलता है।
मौके पर अजीत पांडेय, शमशाद आलम, चंदन सिंह, मुबारक खान, सरफराज खान, इजहार आलम, गुलशन कुमार, जीतू कुमार, संतोष कुमार उपस्थित थे।
 
						
 
						 

 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------

