एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली थी। लेकिन भारत ने तीसरे दिन मिली हुई बढ़त को गंवा दिया। भारत का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हारने की कगार पर पहुंच चुकी है, लेकिन उससे भी बड़ा झटका टीम इंडिया को तब लगा जब मोहम्मद शमी बल्लेबाजी के दौरान जॉश हेजलवुड की गेंद पर चोटिल हो गए और भारत की पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 36 रनों पर खत्म करना पड़ा।
इस डे-नाईट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
कोई भी बल्लेबाजा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 90 रनों की जरूरत है