
India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन भी मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 257 रनों पर छह विकेट गवा दिए. वो इंग्लैंड से अभी भी 321 रन पीछे है. चौथे दिन इंडिया के सामने फॉलोऑन बचाने की बड़ी चुनौती होगी. स्टम्प्स के समय वॉशिंगटन सुंदर 33 और आर अश्विन आठ रनों पर नाबाद लौटे.
ऐसा रहा तीसरा दिन
इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 555 रन से आगे खेलना शुरू किया. तीसरे दिन उसने अपने स्कोर में 23 रन और जोड़े और पूरी टीम 578 रनों पर ऑलआउट हुई. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सिर्फ छह रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेदं पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.
इसके बाद शानदार टच में दिख रहे शुभमन गिल भी 28 गेंदो में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी आर्चर ने आउट किया. अपनी इस पारी में गिल ने पांच बाउंड्री लगाईं. इसके बाद कप्तान कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर डोम बैस की गेंद पर सिली प्वाइंट पर कैच दे बैठे.
71 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए. ऐसे में सभी को रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी फ्लॉप रहे. रहाणे छह गेंदो में एक रन बनाकर आउट हो गए. उनका जो रूट ने शॉर्ट कवर पर शानदार कैच पकड़ा.

विज्ञापन
सिर्फ 73 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद छह नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ऋषभ पंत ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया. ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे पंत ने जैक लीच के एक ओवर में दो छक्के लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ पांचवें विकेट के लिए 119 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
पंत और पुजारा ने जड़े अर्धशतक
पुजारा 143 गेंदो में 73 रन बनाकर डोम बैस की गेंद पर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए. पुजारा के टेस्ट करियर का यह 29वां अर्धशतक है. पुजारा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत भी 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंत ने अपनी इस पारी में 9 चौके और पांच छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट में पंत का यह पांचवां अर्धशतक है.
इन दोनों के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन ने मोर्चा संभाला. दोनों ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया. सुंदर 68 गेंदो में पांच चौको की मदद से 33 और अश्विन 54 गेंदो में आठ रन बनाकर नाबाद लौटे.
वहीं इंग्लैंड के लिए डोम बैस ने 55 रन देकर चार और जोफ्रा आर्चर ने 52 रन देकर दो विकेट झटके. जेम्स एंडरसन, जैक लीच और बेन स्टोक्स को कोई सफलता नहीं मिली.
 
						
 
						 

 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------

