309 दिन बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर टकराने को तैयार है। पिछली बार भी दोनों की भिड़ंत यूएई में ही हुई थी, तब वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था। यह पहला मौका था, जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को धूल चटाई हो, लेकिन तब से लेकर अब तक दोनों ही टीमों के लिए काफी कुछ बदल गया है। खासकर पर भारतीय टीम में। विराट की जगह अब रोहित कप्तान है। कोच और सपोर्ट स्टाफ बदल गया।
दूसरी ओर पाकिस्तान भी अपने कुछ दिग्गजों के बगैर उतरेगा। भारत-पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए की तीसरी टीम हॉन्गकॉन्ग है। 2018 एशिया कप में भी यही तीनों टीम एक ग्रुप में थी।