न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का मुंबई में करारी शिकस्त दी है. उसने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 25 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम 24 साल बाद अपने घर पर क्लीन स्वीप हो गई है. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 147 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर सकी. वानखेडे में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाजों टिक नहीं सका. पूरी टीम सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गई.
पूरी तरह फेल हुई बल्लेबाजी
टीम इंडिया की बल्लेबाजी को आम तौर पर सबसे मजबूत पक्ष माना जाता है. लेकिन मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में 147 रन चेज कर रही भारतीय टीम के लिए यही सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई. ऋषभ पंत के 64 रन की पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा नहीं हो सका. बता दें 11 में से सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. यानि 8 बल्लेबाजों ने 10 से भी कम रन बनाया. पूरी टीम एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की फिरकी के सामने धाराशायी हो गई.
दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन और उनके ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल ने 5 रन बनाए. इसके अलावा चेज के मशहूर विराट कोहली ने सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनके अलावा शुभमन गिल और सरफराज खान ने 1-1 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 6 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन, अश्विन ने 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आकाश दीप और सिराज तो खाता भी नहीं खोल सके. पहली पारी में भी टीम इंडिया गुच्छे में विकेट गंवाए थे.
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है. वानखेडे में उसने दूसरा सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 46 साल पहले 1978 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में 137 रन बचाए थे. इसके साथ ही 3-0 से ये सीरीज उसके नाम हो गई है. इतना ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में घर पर ये सबसे बड़ी हार है. 3 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है.
मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. मुंबई में ही जन्मे एजाज पटेल ने पूरे मुकाबले में उन्होंने 11 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. उन्होंने पहली पारी में 103 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में 57 रन देकर 6 विकेट हासिल किया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं विल यंग बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड की जीत की नींव रखी. उन्होंने मुश्किल विकेट पर 71 और 51 रन की अहम पारी खेली.