Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा द्वारा निकली भव्य कलश शोभा यात्रा, हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

269
Below feature image Mobile 320X100

21 सौ महिलाओं, युवतियां व बच्चियों ने उठाया कलश, जय दुर्गे की जयघोष से माहौल हुआ गुंजायमान

गिरिडीह : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा के साथ सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा में शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गई। इस अवसर पर शहर समेत पचम्बा उपनगरी से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।कलश यात्रा को लेकर सबसे पहले श्रद्धालु नर्वदा धाम में जुटे जहां 21 सौ महिलाएं, युवतियां व बच्चियों ने अपने माथे पर कलश उठाया इसके बाद बैंड, भक्ति गानों, ढोल बाजे के साथ भ्रमण करते हुए सभी बरतर काली मंडा पहुंचें। यहां मत्था टेकने के बाद श्रद्धालु वापस निकलकर पचंबा के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए सार्वजनिक दुर्गा स्थान पहुंचे और फिर यहां मंडप की परिक्रमा कर कलश को स्थापित किया।


इस दौरान जहां युवा हाथों में भगवा ध्वज लहरा रहे थे। तो कई युवा डीजे की धुन पर थिरकते दिखे। वहीं युवतियां व महिलाएं जय दुर्गे, जय मां जगदम्बे आदि जयघोष लगाती दिखी।

विज्ञापन

विज्ञापन

कलश यात्रा में मां दुर्गा के स्वरूप की झांकी को भी रखा गया था जो लोगों के आकर्षण का केंद्र था।


वहीं इस भव्य कलश यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर पचंबा थाना पुलिस भी मुस्तैद दिखी। जुलूस में भीड़ को देखते हुए यातायात को रोक दिया गया था। थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह दलबल के साथ पूरे कलश यात्रा में शामिल थे।


कलश शोभा यात्रा समेत यहां पूजा के सफल आयोजन में पूजा समिति के संरक्षक कमल प्रसाद बगेड़िया, गौरी शंकर साहू,अरुण केशरी, दीपक साह, धर्मेंद्र दूबे, कृष्ण बिहारी तरवे, अनिल गुप्ता, मुकेश साहू, नरेंद्र सिंह, गौतम सोनी, संतोष चौरसिया ,विशाल मंडल ,पवन कंधवे, सूरज यादव, राकेश रंजन सिन्हा, संतोष साहू आदि लगे हुए हैं।

लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो

https://fb.watch/nHpqP7Jq6C/?mibextid=Nif5oz

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250