मुंगेर: लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत उत्तर भारतीयों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. जिसके कारण इसे लोक आस्था का महापर्व कहा जाता है. छठ व्रत के साथ मुंगेर गंगा नदी के बीचों-बीच स्थित सीता चरण मंदिर की महत्ता जुड़ी हुई है. धार्मिंक मान्यताओं के अनुसार, रामायण काल में माता सीता ने पहली बार छठ व्रत बिहार के मुंगेर में गंगा तट पर किया था. इसके प्रमाण स्वरूप आज भी यहां माता सीता के अस्तचलगामी सूर्य और उदयमान सूर्य को अर्घ्य देते चरण चिह्न मौजूद हैं.
माता सीता के चरण पर कई वर्षों से शोध कर रहे शहर के प्रसिद्ध पंडित कौशल किशोर पाठक बताते हैं कि आनंद रामायण के पृष्ठ संख्या 33 से 36 तक सीता चरण और मुंगेर के बारे में उल्लेख किया गया है.