बंधु के पटक-पटक कर मारने वाले बयान का निर्भय शाहाबादी ने दिया जवाब, कहा जहां चाहें फरियाने को हैं तैयार
पूर्व विधायक ने कहा हमने नहीं पहन रखी है चूड़ियाँ
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के द्वारा सोमवार को राजभवन के समक्ष महागठबंधन द्वारा आयोजित धरना में भाजपा को लेकर दिए गए विवादित बयान का गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने पलटवार किया है. गौरतलब है कि बंधु तिर्की ने धरना को संबोधित करते हुए कहा था कि यह आम धरना-प्रदर्शन नहीं है. एक-एक लोग जाओ और भाजपा के काले कारनामे को उजागर करो. अगर जरूरत पड़े, तो पटक-पटक कर मारने का काम करो.
वहीं बंधु तिर्की के बयान के जवाब में शनिवार को आक्रोश प्रदर्शन रैली के दरम्यान गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि सबसे पहले मैं अपना नाम लिखवाता हूँ कि निर्भय शाहाबादी मंच पर बैठा हुआ है. आकर पटकने का हिम्मत दिखाए. उनके बाजुओं में ताकत नहीं हैं. हमलोग चूड़ी नहीं पहने हैं. अगर उन्हें इतना ही है तो जहां वे बोलें हमलोग फरियाने के लिए तैयार है.