गिरिडीह : यूपी के हाथरस धटना को लेकर सोमवार जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के अंबेडकर चौक के समक्ष हाथों में यूपी सरकार और पुलिस विरोधी स्लोगन लिखे पेपर लेकर 2 घंटे का मौन व्रत रखा। मौन व्रत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, नवीन आनंद, अजय सिन्हा, महमूद अली खान, तनवीर हयात, अमित सिन्हा, बासुदेव वर्मा, आलमगीर आलम, आनंद वर्मा, साबिर हुसैन, प्रोफेसर मुकेश साहा, मोहम्मद इमरान समेत अन्य नेता उपस्थित थे।
मौन व्रत के बाद अगुवायों ने कहा कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित बहन के साथ हुए बलात्कार और उसके बाद सरकार की प्रतिक्रिया रातो रात पीड़िता के शव को बिना परिजनों को दिखाएं चुपचाप जला दिए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।कहा कि यह लड़ाई इंसाफ की लड़ाई है हर जगह राजनीति नहीं की जाती आज मोदी जी राजनीतिक लाभ के लिए किसी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर देते हैं और उनकी ही पुलिस आमजन के खिलाफ हुए मामलों को रात के अंधेरे में लीपापोती कर सबूत मिटाने का काम करती है।
कहा कि विपक्ष के नेताओं प्रेस मीडिया के लोगों को पीड़िता के परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जाता । विपक्ष के प्रमुख नेताओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जाता है। इस देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात है। इस देश के हुक्मरान इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि जिस दिन इस देश का आमजन जाग गया तो उन्हें जड़ों से उखाड़ फेंकेगा।