गिरिडीह : इंटक के युवा राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखण्ड में महागठबंधन की सरकार ने जो बजट पारित किया है वह युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए संजीवनी बूटी का का काम करेगा. महागठबंधन की सरकार ने जिस प्रकार कर्ज माफी के लिए राशि की घोषणा की, जिस प्रकार गरीब मजदूर विभिन्न योजनाओं का घोषणा की है इससे आने वाले समय में झारखंड राज्य एक समृद्ध राज घोषित होगा.
100 यूनिट तक मुफ्त बिजली समेत अन्य घोषणाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन, कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दिया है. वहीं आशा एवं उम्मीद जताई कि इसी प्रकार महागठबंधन की सरकार झारखंड के किसान मजदूर युवा साथियों के हित में फैसला लेती रहेगी.