
गावां, गिरिडीह : भाजपा माल्डा मंडल के कार्यकर्ताओं ने माल्डा चौक पर पूर्व सांसद डॉ रवीन्द्र कुमार राय पर हमले के खिलाफ माल्डा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव कर रहे थे। कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए माल्डा चौक पहुंचे व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए सुरेन्द्र यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर हो गयी है। सरकार को रवीन्द्र राय पर हमले की जांच सीबीआई से करवाना चाहिए। भाजपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी।
मौके पर विनोद मिष्टकार ,जयप्रकाश आनंद, श्रवण लाल, राजकुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद यादव, उदय यादव, देवनंदन साव, देवेन्द्र वर्णवाल, रंजीत साव एवम राधव प्रसाद यादव समेत कई उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

